सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए | Pooja timing at home | Boldsky

2020-05-05 198

Puja should be always performed by facing towards East or North. Consider praying between 4 am to 6 am in the morning. Always consider a woolen mat for prayer. Light diya in the morning as well as evening every day in your puja place.Obtaining happiness and success have always been the sole purpose behind worshipping and following the almighty. Since ages people have been following many rituals and customs in search of peace and satisfaction. This is true that praying God with all your heart will make you have your wishes fulfilled, but mythology says that implementing certain rules will make your prayer more productive. Failing to execute these rules may lead to a lesser effective prayer or may even derail the purpose.

वो कहते है ना कि जब जागो तभी सवेरा होता है, परंतु भगवान की पूजा करने का भी एक शुभ मुहूर्त होता है। जिन व्यक्तियों को इन चीज की जानकारी नहीं होती वह भगवान की 24 घंटे पूजा करते रहते हैं। भगवान की पूजा ब्रह्म मुहूर्त काल में करने से अत्यंत शुभ होता है। इस समय पूजा करने से भगवान जागृत रहते हैं। सुबह 4:00 से 6:00 के बीच में पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और हमारा मन भी पूजा करने में एकाग्र होता है। दिन में व्यक्ति कितनी भी पूजा क्यों ना कर ले पर वह पूजा का फल ना के बराबर मिलता है, जितना ब्रह्म मुहूर्त काल में पूजा करने से मिलता है। बहुत कम लोगों को इस चीज की जानकारी होती है, सुबह का वक्त व शाम का वक्त भगवान की पूजा करने के लिए अत्यंत शुभ व शुद्ध वातावरण और मनुष्य के लिए लाभकारी होता है।

#PoojaTimingAtHome #PoojaTimingForToday #PoojaTiming

Free Traffic Exchange

Videos similaires